Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - सीख

सीख



हरते हुए जीतो,

 या जीतते हुए, हार जाओ,

लक्ष्य को पाने के लिए,

हर पल कुछ नया सीखते जाओ,

जीत और हार से घबराना नहीं,

ये सफर है तुम्हारा,मंजिल नहीं,

हर मुश्किलों का करते हुए सामना,

अपने हौसलों को मजबूत करते जाना,

एक एक कर कदम बढ़ाते जाओ,

जिंदगी के सफर का मज़ा लेते जाओ

हार हो या जीत हो,

अपने लक्ष्य से ना डगमगाओ।।



प्रियंका वर्मा
4/11/22

   14
9 Comments

Gunjan Kamal

15-Nov-2022 04:42 PM

शानदार

Reply

Suryansh

08-Nov-2022 09:45 AM

बहुत ही बेहतरीन

Reply

हारते हुए होगा जी

Reply